Skoda ने किया नए समर सर्विस कैंप का ऐलान, ग्राहक 30 जून तक उठा सकेंगे शानदार ऑफर्स का लाभ
Skoda Auto India ने नए समर सर्विस कैंप का ऐलान किया है। इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को डिस्काउंट और सर्विस प्रदान करेगी। यह कैंप भारत में प्रत्येक डीलरशिप और टचप्वाइंट पर उपलब्ध होगा और 30 जून को खत्म होगा। सभी ग्राहक इसका फायदा उठा सकेंगे। इसमें...
Skoda Auto India ने नए समर सर्विस कैंप का ऐलान किया है। इसमें कंपनी अपने ग्राहकों को डिस्काउंट और सर्विस प्रदान करेगी। यह कैंप भारत में प्रत्येक डीलरशिप और टचप्वाइंट पर उपलब्ध होगा और 30 जून को खत्म होगा। सभी ग्राहक इसका फायदा उठा सकेंगे। इसमें रैपिड, ऑक्टेविया, यति, कुशाक, स्लाविया, कोडियाक और सुपर्ब जैसी भारत 2.0 कारों को भी शामिल किया गया है।
ग्राहक उठा सकते हैं इन ऑफर्स का लाभ
स्कोडा ग्राहक कई सेवाओं और कस्टमर-सेंट्रिक फीचर्स पर छूट का लाभ उठा सकते हैं। वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 20 फीसदी तक ऑफर, सिरेमिक कोटिंग जैसी सुविधाओं पर 30 प्रतिशत तक की छूट और पर्यावरण-अनुकूल, पानी की बचत करने वाले ड्राई वॉश पर 20 प्रतिशत की छूट का लाभ लिया जा सकता है। ग्राहक इस समर ऑफर के तहत सामान्य से 20 प्रतिशत कम कीमत पर रोड साइड असिस्टेंस पैकेज के लिए भी साइन अप कर सकते हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया का ऐड-ऑन एनीटाइम वारंटी भी ऑफर पर है। इसके अलावा कंपनी अपने बिल्कुल नए ग्रीष्मकालीन अभियान के हिस्से के रूप में अपने मानक 40-पॉइंट चेक-अप की पेशकश बिल्कुल मुफ्त कर रही है।