हरियाणा

SIT ने कैथल के देवेंद्र के खिलाफ कोर्ट में पेश की 136 पेजों की चार्जशीट, पाक के लिए जासूसी के आरोप में किया था गिरफ्तार

कैथल : ऑप्रेशन सिंदूर व उससे पहले पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए गुहला के गांव मरतगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह के मामले की जांच पूरी करते हुए एसआईटी ने 136 पेजों व 2 टीबी की हार्ड डिस्क के साथ चार्जशीट अदालत में पेश कर दी है। देवेंद्र फिलहाल केथल जेल में बंद है।

एसआईटी इंचार्ज गुरविंद सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि देवेंद्र का पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर (पीआईओ) के साथ संपर्क था और वह उनसे लगातार वीडियो कॉल पर बातचीत करता था। देवेंद्र ने व्हाट्‌सएप सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ फोटो भी पाकिस्तान भेजे थे।

Related Articles

Back to top button