हरियाणा

‘साहब, बेटी को भगा ले गया है युवक, धर्मांतरण कराना चाहता है’ : मंत्री विज से महिला की करुण पुकार

न्यूज़ डेस्क हरियाणा। अम्बाला। संवाददाता। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार का आयोजन नहीं होने पर भी उनके आवास पर रोजाना प्रदेश से सैकड़ों फरियादी पहुंच रहे हैं। गृहमंत्री ने शनिवार को सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए। यमुनानगर से आई महिला ने आरोप लगाया कि कोई युवक उनकी 20 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गया।

महिला ने कहा कि आरोपी ने उनकी बेटी से संबंध बनाए और अब वह बेटी का धर्मांतरण भी कराना चाहता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने तुरंत यमुनानगर एसपी को फोन कर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी से कहा कि महिला अपनी बेटी के लिए भटक रही है। इस मामले में फौरन कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बेटी को भगा ले गया युवक, धर्मांतरण कराना चाहता

Related Articles

Back to top button