सर प्लीज मत मारो! 5 सवाल पूछे, एक का जवाब नहीं दे पाया छात्र तो बेरहमी से पीटा
बिहार के मुजफ्फरपुर के एक स्कूल का शिक्षक हैवान बन गया. पांच में से चार सवालों का ही जवाब देने पर शिक्षक ने मासूम को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसके शरीर पर निशान आ गए. चौथी क्लास के बच्चे को उसके शिक्षक ने एक सवाल का जवाब ना दे पाने के कारण जानवरों की तरह पीट दिया. आरोपी टीचर ने बच्चे को तबतक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गया.
मामला भगवानपुर इलाके के एक निजी स्कूल के हॉस्टल का है. यहां रहकर पढ़ाई कर रहे चौथी क्लास के छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई. छात्र के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. बच्चे की गलती इतना थी की उसने होमवर्क में दिए गए पांच सवालों को सही से याद नहीं किया था. जब टीचर ने उससे सवाल किया तो बच्चा पांच में से केवल चार ही सवालों का जवाब दे पाया.
रोता रहा बच्चा, पीटता रहा टीचर
एक सवाल का जवाब ना दे पाने पर स्कूल संचालक सह शिक्षक को इतना गुस्सा आया की वह बच्चे को बेहोश होने तक छड़ी से पिटता रहा. बच्चा जोर-जोर से रोता रहा लेकिन शिक्षक इतना आग बबूला था की उसने कुछ नहीं सुना और वो बस बच्चे को पीटता रहा. आरोपी ने इस दौरान बच्चे को धमकाया भी. इसके बाद छात्र ने फोन कर परिजनों को सूचना दी. आनन-फानन में परिजन स्कूल के हॉस्टल पहुंचे तो बच्चे को उनसे मिलने नहीं दिया गया. इसके बाद परिजनों ने सदर थानाध्यक्ष अश्मित कुमार को फोन कर मामले की शिकायत की. तभी मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के मामले में हस्तक्षेप करने के बाद परिजनों को बच्चा मिला.
पिता को देखकर रोने लगा छात्र
बच्चा पिता को देखकर रोने लगा और उसने सारी बात बताई. परिजनों ने बच्चे की हालत देखकर उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुन्नी कल्याण गांव निवासी रौशन कुमार ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र के पिता रौशन कुमार ने बताया की उनका बेटा भगवानपुर स्थित निजी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है और स्कूल के होस्टल में रहता है. स्कूल के संचालक सह शिक्षक ने बेटे को बेरहमी से मारा है. इतना पीटा की वह बेहोश हो गया. जब बेटे ने घर पर फोन करने के लिए फोन मांगा तो उसे फोन भी नहीं दिया गया. अगले दिन बेटे को बात करने की पर्मिशन मिली. फिर बेटे ने फोन कर जानकारी दी.
स्कूल प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
हॉस्टल पहुंचते ही हॉस्टल के और छात्रों ने बताया की आपके बेटे की बहुत पिटाई की गई है. शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. जब संचालक को बच्चे को इलाज कराने के लिए ले जाने देने के के लिए कहा गया तो उन्होंने बच्चे को जाने भी नहीं दिया. इसके बाद हॉस्टल में परिजन हंगामा करने लगे. हॉस्टल संचालक इस दौरान अभद्र व्यवहार करने लगे. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए बच्चे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टर ने बताया की बच्चे के चहरे, हाथ-पैर और पीठ पर डंडे से पीटने के कई निशान हैं. वहीं जख्मी छात्र ने बताया की शिक्षक ने उसे होमवर्क दिया था. उसने याद किया था लेकिन शिक्षक के पांच सवाल पूछने पर वो केवल चार की सवालों का जवाब दे पाया. इसपर उसे बुरी तरह से पीट दिया गया.