राष्ट्रीय

नशाखोरी व उच्च शिक्षा को लेकर युवाओं को जागरूक करें: सिंह

गांव बामला में 3 एनुअल ग्लोबल ग्रेवाल मीट द्वारा ग्रेवाल सम्मेलन का आयोजन

गांव बामला में 3 एनुअल ग्लोबल ग्रेवाल मीट द्वारा ग्रेवाल सम्मेलन का आयोजन
भिवानी,(ब्यूरो): गांव बामला में 3 एनुअल ग्लोबल ग्रेवाल मीट द्वारा ग्रेवाल सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्लोबल प्रेजिडेंट डी.एस.ग्रेवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सम्मेलन में पांच राज्यों व विदेशों से ग्रेवाल के अधिकारी, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मेजर जनरल रणजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा सबसे बड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा इसके लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा आभूषण है,जिसको कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धा के इस युग में युवाओं के सामने कैरियर के रूप में अनेक विकल्प हैं। बशर्तें वे पूरी मेहनत व लगन से शिक्षा हासिल करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से आहवान किया कि समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध करवाएं ताकि वे आगे चलकर राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दे सकें। इस अवसर पर आईएएस निशा ग्रेवाल ने कहा कि हमारी चार बड़ी शक्तियां है। जिसमें मेहनत, ईमानदारी , शिक्षा व समाज के प्रति जिम्मेदारी शामिल हैं। इन्हीं चीजों को लेकर हम आगे बढ़ सकते हैं। हमारी विरासत हमारे किसान, जवान व युवा हैं। हर क्षेत्र में हमारे समाज के लोगों ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे नशे से दूर रहकर समाज हित के लिए कार्य करें।
इस अवसर पर प्रधान जंगवीर सिंह ग्रेवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस सम्मेलन में युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने तथा नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने का प्रस्ताव पास किया गया। सम्मेलन में मौजूद लोगों ने इसका समर्थन किया। इस अवसर पर उपप्रधान मनोज कुमार ग्रेवाल , मेजर जनरल रंजीत सिंह, मेजर जनरल एस.एस.ग्रेवाल, ब्रिगेडियर रणधीर सिंह, कर्नल महासिंह, आईएएस निशा ग्रेवाल, अत्तर सिंह सीए, ग्रामीण कमेटी प्रधान सुंदर सिंह गे्रवाल, जोगेंद्र, पूर्व सरपंच पवन कुमार, राजपाल, सुकरमपाल, जिले सिंह, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, सरपंच अभिषेक, नरेश, जोगेंद्र, जयदीप,प्रदीप सैक्ट्री, खेमचंद, सुरेंद्र फौजी, दयानंद कोच, जोगीराम पंडित, डा.मनफूल व रविंद्र समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो संख्या 1 बीडब्ल्यूएन 1
सम्मेलन में मौजूद गे्रवाल समाज के गणमान्य लोग।

Related Articles

Back to top button