एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

‘पीएम मोदी से की सीबीआई जांच की मांग’, FIR दर्ज होने के बाद सिंगर रॉकी मित्तल की पहली प्रतिक्रिया

हिमाचल के कसौली में सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। इसके बाद सिंगर रॉकी मित्तल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सिंगर रॉकी मित्तल ने कहा कि मेरे पास तो अभी तक FIR की भी सूचना नहीं आई। मुझे वह भी मीडिया से पता चली है। मैं पीएम मोदी से निवेदन करता हूं कि मैं भाजपा के साथ 14 साल काम किया। मैं तो यह कहता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और दूध का दूध व पानी का पानी होना चाहिए, जितने भी लोग हैं जितने आप लगते हैं गवाह बनने है सबके नार्को टेस्ट होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो हरियाणा के बीजेपी के नेता राजनीति कर रहे हैं इससे गंदी राजनीति कभी नहीं हो सकती। कसौली तो मैं कई बार गया हूं। भाजपा की मीटिंग चलती रहती मुझे तो यह भी नहीं पता। मेरे पास जिन लड़कियों के कॉल आए थे। 9 सितंबर को और 17 सितंबर को मेरे पास सारी कॉल रिकॉर्डिंग है। 17 सितंबर को मैंने 5 के थाने में उनके खिलाफ कंप्लेंट दी।

तीन बार कंप्लेंट को डीजीपी को किया मेलः रॉकी

रॉकी ने कहा कि कंप्लेंट तीन बार मैंने डीजीपी को मेल किया। डीजीपी साहब की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। सीपी साहब को किया उनका कोई जवाब नहीं आया। मैं तो 6 महीने से चाहता था कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। अगर हरियाणा की पुलिस ने मेरा सहयोग दिया होता अभी तक इसका अंत हो जाता।

Related Articles

Back to top button