सिंदूर ऑपरेशन चला आतंकवाद को करारा जवाब: पूर्व सांसद जंगबीर सिंह

भिवानी (ब्यूरो) : जम्मू कश्मीर के पहलगांव घाटी में आतंकवादियों द्वारा हमला कर निर्दोष लोगों की जान लेने के मामले में केंद्र सरकार व भारतीय सेना ने सिंदूर ऑपरेशन चलाकर आतंकवाद को करारा जवाब दिया है। यह बात पूर्व सैनिक व पूर्व सांसद चौ. जंगबीर सिंह ने आतंकवाद पर किए गए हमले की सराहना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे पूर्व सांसद होने के साथ-साथ पूर्व सैनिक भी हैं अगर देश को जरूरत पड़ी तो वे देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी राजनीतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर तन-मन-धन से साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भारतीय सेना व केन्द्र सरकार के साथ है और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि वे पूर्व सैनिक होने के नाते आज 86 वर्ष की आयु में भी बॉडर पर जाकर देश सेवा करने के लिए तैयार हैं।