हरियाणा

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं: राजेश धनखड़

भिवानी,(ब्यूरो): देश के सबसे बड़े बलिदानी राष्ट्र उत्थान एवं जन सेवा के लिए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपा जिला कार्यालय में कार्यालय सचिव राजेश धनखड़ ने कार्यालय स्टाफ एवं कार्यकर्ताओं के साथ मूर्ति पर पुष्प अर्पित व पौधारोपण कर मनाई। राजेश धनखड़ ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो लगातार तीसरी बार जन सेवा के कार्य कर रही है यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी की नीतियों के कारण ही संभव हुआ है । उन्होंने तत्कालीन सरकार से अपना मंत्री पद छोड़ा और देश को एक संविधान एक झंडा के ऊपर कार्य किया और ऐसी नीतियां उन्होंने बनाई के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधा पहुंचे । हर व्यक्ति को देश और सरकार की नीतियों का पता होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए धारा 370 और 35 एक को खत्म करके पूरे देश में एक झंडा एक संविधान लागू किया है। आज देश में उनका सपना साकार हो रहा है और गरीब से गरीब व्यक्ति सरकार की नीतियों का फायदा उठा रहा है । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक धर्मपाल शर्मा बापोड़ा, संजय शर्मा सुई, कार्यालय कंप्यूटर ऑपरेटर हर्ष वर्मा, पंकज कुमार,रमन बामला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button