जेसीआई भिवानी डायमंड राष्ट्रीय उपप्रधान ने की कार्यो की समीक्षा

भिवानी, (ब्यूरो): जेसीआई भिवानी डायमंड द्वारा स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित एक नीजि रेस्तरां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर जेसीआई भिवानी डायमंड के राष्ट्रीय उपप्रधान जेएफएस अशोक भट्ट पहुंचे। जिन्होंने जेसीआई भिवानी डायमंड द्वारा समाजहित में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई तथा भविष्य में समाजहित के कार्यो को और भी तेजी व मजबूती से करने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी यह जानकारी देते हुए जेसीआई डायमंड भिवानी के मीडिया को-ऑर्डिनेटर व युवा समाजसेवी अंशुल लोहिया ने देते हुए बताया कि जेसीआई के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट अशोक भट्ट पहली बार भिवानी पहुंचे, जिनका भिवानी पहुंचने पर जेसीआई डायमंड के प्रधान दिनेश गोयल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
राष्ट्रीय उपप्रधान जेएफएस अशोक भट्ट ने कहा कि जेसीआई भिवानी डायमंड का मूल उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रखते हुए समाजहित के कार्यो से जोडऩा है, ताकि वे जल, पर्यावरण, पशु-पक्षी संरक्षण, स्वच्छता अपनाने व नशे से दूर रहे तथा इस दिशा में जेसीआई भिवानी डायमंड काबिले-तारीफ कार्य कर रहा है। जेसीआई भिवानी डायमंड के प्रधान दिनेश गोयल ने जेसीआई भिवानी डायमंड का उद्देश्य समाजसेवा की दिशा में शत-प्रतिशत कार्य करना है तथा संस्था का प्रत्येक सदस्य उसी उद्देश्य पर चलते हुए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर जेसी अजय गोयल, जैसी नवीन मंगल, जेसी रतन लोहिया, जेसी मोहित सिंगला, जेसी रामपुरिया, जेसी श्वेता मित्तल, जेसी डिंपल गोयल, जेसीसचिन सिंगला, जेसी अमित बंसल समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।