श्रेयस अय्यर ने जिसे बताया ‘दिल’ का हाल, उसने वेकेशन पर फ्लॉन्ट किया फिट फिगर, खूबसूरती में श्वेता तिवारी भी पीछे!

बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना रिश्ता रहा है. अब तो कोई दोस्त भी हो, तो नाम जुड़ने लगता है. ऐसी ही 30 साल की एक एक्ट्रेस है, जिसने बॉलीवुड फिल्मों से खूब गर्दा उड़ाया है. वहीं क्रिकेट में भी वो एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस होने के साथ ही स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी हैं. वहीं खूबसूरती ऐसी कि निगाहें हटाना भी मुश्किल हो जाता है. कौन है ये एक्ट्रेस, जिसे क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने दिल का हाल बताया था.

कुछ वक्त पहले ही आईपीएल का पिछला सीजन खत्म हुआ है. जिसके फाइनल में विराट कोहली की टीम आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराया. श्रेयस अय्यर की टीम के साथ पूरे सीजन 30 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस जुड़ी रहीं. हालांकि, वो प्रीति जिंटा नहीं, बल्कि कोई और हैं. दरअसल वो पंजाब किंग्स की मार्केटिंग और डिजिटल कंटेंट क्यूरेटर थीं.

यहां हम किसी और की नहीं, बल्कि एक्ट्रेस साहिबा बाली की बात कर रहे हैं. जी हां, वो फिल्मों के साथ ही क्रिकेट ग्राउंड में भी दिखती रहती हैं. साहिबा ने साल 2017 में डीयर माया से फिल्मी डेब्यू किया था. इस वक्त अपने वेकेशन फोटो के चलते चर्चा में हैं.

वो इस समय साउथ ईस्टर्न यूरोप के मॉन्टेनीग्रो में हैं. समंदर किनारे चिल कर रहीं साहिबा बाली की बिकिनी वाली तस्वीरों ने गर्दा उड़ाया हुआ है. सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, बल्कि फिटनेस और ग्लैमर से भी हर किसी का ध्यान खींचती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

साहिबा बाली को IPL के पूरे सीजन में देखा गया. उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का इंटरव्यू भी लिया था. उस दौरान श्रेयस अय्यर ने अपने दिल का हाल खुलकर बताया. वो कहते दिखे थे कि वो आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में रोए थे. दोनों की कार टॉक वायरल हुई थी.

श्रेयस अय्यर ने बताया था कि रन न बना पाने के चलते वो काफी निराश हुए थे. इस वीडियो के बाद दोनों का नाम भी जुड़ने लगा था. दरअसल एक्ट्रेस लंबे वक्त से स्पोर्ट्स एंकरिंग कर रही हैं. साथ ही फिल्मों में भी दिखती हैं. कश्मीर की यह एक्ट्रेस बार्ड ऑफ ब्लड, तनाव और लैला मजनू में भी काम कर चुकी हैं.

दरअसल साहिबा बाली जल्द ही 1 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा इंस्टाग्राम पर पार कर लेंगी. हालांकि, लोग उन्हें खूब प्यार देते हैं. वो भी एक-एक पल का अपडेट शेयर करती रहती हैं. बीती रात 4 बजे अकेले लंदन में फंस गई थीं, जहां उन्हें कैब भी नहीं मिल रही थी. खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया था. हालांकि, खूबसूरती में वो 44 साल की श्वेता तिवारी से भी आगे हैं.