हरियाणा

नवरात्र मेले में उमड़ी श्रद्धा, माता मनसा देवी मंदिर में चढ़ा 16 लाख से अधिक का चढ़ावा

नवरात्र मेले के पांचवें दिन माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से नकद और सोने-चांदी के आभूषण चढ़ाए। पंचकूला के तीन प्रमुख मंदिरों माता मनसा देवी मंदिर, कालका स्थित काली माता मंदिर और चंडी माता मंदिर में भक्तों ने कुल मिलाकर 19,98,281 रुपये का चढ़ावा अर्पित किया। श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि सबसे अधिक चढ़ावा माता मनसा देवी मंदिर में दिया गया।

मनसा देवी मंदिर में 16 लाख से अधिक का नकद दान

उन्होंने बताया कि मनसा देवी मंदिर में भक्तों ने 16,58,655 रुपये का नकद दान दिया। वहीं, कालका स्थित काली माता मंदिर में 3,22,476 रुपये की भेंट चढ़ाई गई, जबकि चंडी माता मंदिर में 17,150 रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ। नकद दान के अलावा भक्तों ने माता को स्वर्ण और रजत के आभूषण भी अर्पित किए। मनसा देवी मंदिर में 6 स्वर्ण और 109 रजत आभूषण दान किए गए, जबकि काली माता मंदिर में 51 रजत आभूषण अर्पित किए गए।

नवरात्र मेले में भक्तों का उत्साह देखने लायक

Related Articles

Back to top button