मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर दो दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, खाते से ट्रांसफर कराए रुपए

गुड़गांव: मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उससे खाते में रुपए भी ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने जब इसकी शिकयत पुलिस को दी तो साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-45 की रॉयल रेजिडेंसी अपार्टमेंट के रहने वाले सुंदर दास केसवानी ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया जिसने उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड को मनी लॉन्ड्रिंग में प्रयोग होना बताया। इसको लेकर उन्होंने उसे वीडियो कॉल करके डिजिटल अरेस्ट करने की बात कही और उसे काफी डराया गया। इतना नहीं नहीं मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी ने उनसे रुपए भी ट्रांसफर कराए। आरोप है कि आरोपी ने 13 से 15 मई तक उनसे कई ट्रांजेक्शन के जरिए रुपए ट्रांसफर कराए। इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत उन्होंने साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।