अन्तर्राष्ट्रीयदिल्लीराष्ट्रीय

कोरोना के नए वेरिएंट के बीच क्या आपको लगवानी चाहिए वैक्सीन की अतिरिक्त डोज? जानिए क्या कहते हैं ये एक्सपर्ट

राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क । नई दिल्ली । संवाददाता । देश में कोरोना corona के बढ़ते मामलों और जेन.1 वैरिएंट covid jn variant पाए जाने के बीच इंडिया सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकाग) के प्रमुख डा. एनके अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल वैक्सीन की अतिरिक्त डोज देने की जरूरत नहीं है। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 752 नए मामले दर्ज किए गए। देश में 21 मई, 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं।

इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है। देश की मौजूदा स्थिति के बारे में डा. अरोड़ा ने कहा-उन सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, जो 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं, कई बीमारियों से ग्रस्त हैं या ऐसी दवाएं ले रहे हैं, जो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को दबा देती हैं। यदि उन्होंने अब तक सावधानी नहीं बरती है, तो उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। अन्यथा किसी अतिरिक्त डोज की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ओमिक्रान के कई सब-वैरिएंट सामने आए, लेकिन उनमें कोई गंभीर मामला नहीं बना।

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय health ministry ने बताया कि बीते 24 घंटों में संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है। इनमें केरल में दो और राजस्थान तथा कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत शामिल है। गुरुवार तक देश में जेएन.1 वैरिएंट jn variant के 22 मामले मिले हैं। इनमें से 21 मामले अकेले गोवा के हैं, जबकि एक मामला केरल का है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन world Health Organization (डब्ल्यूएचओ) ने अपने एक ब्यान में कहा कि पिछले एक महीने के दौरान वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामलों में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को जारी अपडेट में डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि 20 नवंबर से 17 दिसंबर तक 28 दिनों की अवधि में दुनियाभर में 8.50 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, इस अवधि में मौतों की संख्या में आठ प्रतिशत की कमी आई है। पिछले 28 दिनों में तीन हजार से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।

Related Articles

Back to top button