हरियाणा

सड़कों की बदहाल हालत पर दुकानदारों का हल्ला, प्रदर्शन में जताई नाराजगी

भिवानी। शहर के बिचला बाजार में बिजलीघर गेड़ के पास लंबे समय से बने गड्ढे की मरम्मत की मांग को लेकर शनिवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भगवान दास कालिया के नेतृत्व में दुकानदारों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया और जल्द समाधान की मांग उठाई।

भगवान दास कालिया ने कहा कि उक्त गड्ढा काफी समय से बना हुआ है जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ राहगीर भी इससे परेशान हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

उन्होंने आरोप लगाया कि शहर के कई प्रमुख मार्गों पर निर्माण में अनियमितता बरती गई है। बावड़ी गेट रोड, रोहतक गेट से दादरी गेट, ढाणा रोड, घंटाघर से रेलवे स्टेशन व रेलवे पुल तक, हांसी गेट से जिला जेल तक, घंटाघर से दादरी गेट तथा जिला कोर्ट के आसपास बने मार्गों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इसके अलावा तोशाम की ओर जाने वाले रेलवे पुल में दरारें आ चुकी हैं जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन के दौरान दुकानदारों ने मांग की कि संबंधित विभाग तुरंत प्रभाव से सड़क की मरम्मत कराए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर उत्कर्ष बजाज, ओम विवेक, अमन शिव, मातूराम मंगल, अनिल, मोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button