हरियाणा

छोटी-सी कहासुनी में गार्ड हुआ आगबबूला, मैनेजर पर तानी रिवॉल्वर

जींद : जुलाना कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में स्थित दी जींद सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के मैनेजर ने गार्ड को समय पर आने को कहा। तभी गार्ड ने गुस्से में आकर मैनेजर पर हथियार तान दिया और मैनेजर के साथ मारपीट कर दी। मैनेजर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक में गतौली गांव निवासी गार्ड परमेंद्र ठेके पर लगा हुआ है। उसने जब गार्ड को समय पर आने के लिए कहा तो गार्ड गुस्से में आ गया और उसके साथ मारपीट करते हुए बंदूक तान दी। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button