छोटी काशी भिवानी हुई शिवमय, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

पवन शर्मा
भिवानी(ब्यूरो): छोटी काशी के नाम से देश भर में प्रसिद्ध भिवानी में बुधवार को शिवरात्रि पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान भिवानी के विभिन्न शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। श्रद्धालु सुबह से ही लंबी-लंबी कतारों में जलाभिषेक के लिए लगे दिखे तथा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार व देश में सुख, शांति व समृद्धि की कामना महादेव से की। इस अवसर पर गंगोत्री, गोमुख और हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कावडिय़ों ने महंत वेदनाथ महाराज के साथ भगवान शिव को गंगाजल अभिषेक किया। वही दूसरी तरफ भिवानी के प्राचीन जोगीवाला शिव मंदिर में सुबह 4 बजे ही 4 पहर की पूजा अर्चना व भगवान शिव को रुद्राभिषेक शुरू हो की गई। इस अवसर पर भगवान शिव दरबार में महा आरती व कावड़ पूजन रहा।
इस मौके पर जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज ने बताया कि गोमुख, गंगोत्री और हरिद्वार से कावडि़ए यहां पर गंगाजल लेकर पहुंचे हैं और भगवान शिव को जल अभिषेक किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की व्यवस्था यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से लगी हुई है और कांवडिय़ों के लिए प्रसाद, चिकित्सा सेवा और उनके रहने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आज हजारों की संख्या में शिव भक्त जोगीवाला शिव मंदिर धाम में भगवान शिव का जल अभिषेक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन भगवान शिव ने हलाल पान किया था। उन्होंने कहा कि श्रावण माह की शिवरात्रि का बड़ा महत्व है। वहीं उन्होंने कामना की कि देश में सुख और समृद्धि बनी रहे।
वही शहर के हालवास गेट स्थित बाबा जहरगिरि आश्रम के शिवालय में भी शिवरात्रि का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज के सान्निध्य में शिव भक्तों ने भगवान शिव का पंचामृत व गंगाजल अभिषेक किया। श्रीमहंत ने कहा कि देशभर में भगवान शिव की आराधना की जा रही है। बाबा जहर गिरी आश्रम के शिवालय में भी शिव भक्तों ने हरिद्वार से गंगाजल लाकर यहां चढ़ाया है और देश में सुख समृद्धि की कामना हमने की है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की महिमा अपरंपार है और श्रावण माह में भगवान शिव की आराधना करना महत्वदायी होती है। इस अवसर पर श्रद्धालु सावित्री, निशांत, शंकर, यमन व नेहा ने कहा कि हमने भगवान शिव पूजा अर्चना की है और शिवरात्रि का व्रत रखा है। वही जोगीवाला शिव मंदिर धाम शिव भक्तों ने कहा कि जोगीवाला शिव मंदिर धाम प्राचीन मंदिर है और यहां पर हर वर्ष हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री से कावड़ लेकर गंगाजल चढ़ाते है। वहीं व्रत रखने वाली युवतियों एवं महिलाओं ने भी भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।
शिव अराधना से होता है कष्टों का अंत: बाबा भगवान गिरी
जोभी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव की अराधना करता है। उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है तथा जीवन के सभी कष्टों का अंत होता है। यह बात बाबा खुबीनाथ धाम मित्ताथल के महंत शिवरात्री के पावन पर्व भी शिवालय में भगवान शिव को जलाभिषेक करने वाले भक्तों को भक्त मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए कही। उन्होंने कहा कि भगवान शिव देवों के देव महादेव हैं। उनके नाम का सुमरण करने से ही हमारे मन को शांति मिलती है तथा आत्मा को बल मिलता है। इस अवसर पर अनेक भक्तजन व श्रद्धालु उपस्थित रहे।