हरियाणा

शिशु भारती हाई स्कूल का छात्र राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में चमका

भिवानी, (ब्यूरो): शिशु भारती हाई स्कूल के कक्षा 9 के मेधावी छात्र मयंक ने भीम स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय पोल वॉल्ट प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए भी हुआ है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मयंक को सम्मान स्वरूप 1100 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता तथा प्रशिक्षक विक्रम उर्फ मोगली कोच और कोच पवन को दिया, जिनके मार्गदर्शन में वे लंबे समय से कठिन परिश्रम कर रहे हैं। मयंक प्रतिदिन 3-4 घंटे अभ्यास करते हैं। विद्यालय के संचालक करण मिर्ग ने बताया कि विद्यालय मयंक जैसे प्रतिभाशाली बच्चों को हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यदि मयंक राष्ट्रीय स्तर पर कोई पदक जीतते हैं तो उन्हें 5100 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ज्योति चंदना एवं मयंक की माता रेखा भी उपस्थित रहीं। मयंक की यह उपलब्धि उनकी मेहनत और समर्पण के साथ-साथ विद्यालय के निरंतर प्रोत्साहन का भी परिणाम है।

Related Articles

Back to top button