World

दिल्ली में सक्रिय हुईं शेख हसीना, बांग्लादेश में यूनुस के खिलाफ आवामी लीग बना रही रणनीति

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के समर्थकों ने देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की नाम में कदम कर दिया है. जहां एक तरफ यूनुस ने शेख हसीना की पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, दूसरी तरफ अब शेख हसीना के समर्थकों का गुस्सा फूटा है और उन्होंने यूनुस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

आवामी लीग ने बढ़ाई मुश्किल

शेख हसीना के समर्थकों के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं. दरअसल, देश में पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है साथ ही शेख हसीना पर कई मुकदमे दर्ज हैं. इसी के चलते समर्थक इन मुदकमों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. अब समर्थकों के साथ जमात-ए-इस्लामी भी यूनुस के खिलाफ उतर आई है.

आवामी लीग देश में प्रदर्शन कर रही हैं. शुक्रवार को यह प्रदर्शन और उग्र हो गया. कार्यकर्ताओं ने राजधानी ढाका समेत 5 जिलों में हाईवे जाम किया. उनकी डिमांड है कि सरकार शेख हसीना के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले. साथ ही पार्टी की मांग है कि फरवरी के महीने में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाए. समर्थकों की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शनों को रोकने के लिए पुलिस भी पहुंची. इसी के चलते कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पें हुईं.

जमात ने भी दिया अल्टीमेटम

शुक्रवार तड़के ढाका में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास दो बम विस्फोट हुए. प्रदर्शन के चलते तनाव को देखते हुए राजधानी ढाका में पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री के 400 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. समर्थकों के साथ ही अब कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी भी यूनुस के खिलाफ बोलती दिखाई दे रही है.

जुमे की नमाज के बाद यूनुस सरकार को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ढाका की बड़ी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद जमात के नायब-ए-अमीर सैयद अब्दुल्ला ने यूनुस सरकार को अल्टीमेटम दे दिया. अब्दुल्ला ने कहा कि फरवरी में चुनाव और जनमत संग्रह (रेफरेंड) एक साथ न कराया जाए. उन्होंने यूनुस सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है कि अगले महीने जनमत संग्रह कराया जाए.

यूनुस की अंतरिम सरकार की जहां मुश्किल शेख हसीना के समर्थक, जमात बढ़ा रहे हैं. वहीं, अब इसमें पीएम खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी भी कूद गई है. पार्टी ने शुक्रवार को यूनुस सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर अटैक किया. पार्टी ने महिला सुरक्षा में हुई चूक को लेकर आरोप लगाते हुए ढाका में बड़ी रैली की.

अवामी लीग से हटेगा प्रतिबंध?

यूनुस सरकार पर अवामी लीग के समर्थक लगातार प्रेशर बना रहे हैं. इसके बीच भी मोहम्मद यूनुस ने यह साफ कर दिया है कि वो पार्टी से फिलहाल प्रतिबंध नहीं हटाएंगे. बांग्लादेश के दौरे पर आई ब्रिटिश मंत्री जेनी चैपमैन से मुलाकात के दौरान यूनुस ने यह बात सामने रखी.

शेख हसीना की अवामी लीग पर मई 2025 से प्रतिबंध लागू है. इसे हटाने के लिए पार्टी लगातार जद्दोजहद कर रही हैं. पार्टी की ओर से इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के हेग मुख्यालय में अर्जी लगाई गई है.

Related Articles

Back to top button