“उसने मेरी बेटी का प्राइवेट पार्ट छूआ, थप्पड़ मारकर लिखवाया पत्र, महिला बॉक्सिंग कोच पर लगे संगीन आरोप….पढ़ें

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक महिला बॉक्सिंग कोच पर संगीन आरोप लगे हैं। हिसार की रहने वाली एक नाबालिग वर्ल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ आयरलैंड में ट्रेनिंग टूर के दौरान यौन शोषण, शारीरिक प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न किया गया। शिकायत के आधार पर रोहतक के अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने महिला कोच के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
बॉक्सर की मां का आरोप है कि 24 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक आयोजित ट्रेनिंग टूर के दौरान रोहतक की कोच ने उनकी बेटी को प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश की, जबरन गलत लेटर लिखवाया, चरित्र पर सवाल उठाए, और लड़कों के चेंजिंग रूम के सामने एक्सरसाइज करवाकर उसका अपमान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कोच ने कमरे में जबरन घुसकर कपड़े उतरवाने की कोशिश की और बेटी को थप्पड़ मारते हुए जबरदस्ती पत्र लिखवाया कि वह लड़कों से बात करती है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हॉस्टल में बेटी के इनर गारमेंट्स चोरी हुए और बेड में सुई चुभाई गई, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गई। उन्होंने पहले खेल विभाग और बॉक्सिंग फेडरेशन को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने पुष्टि की है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।