एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पति को धोखे से बुलाया, प्रेमी संग मिलकर घोंटा गला फिर जलाया; रूह कंपा देगी अधजले शव की कहानी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक रूह कंपा देने वाला हत्याकांड हुआ है. यहां एक महिला ने अवैध संबंधों में बाधा बन रहे अपने पति को प्रेमी संग मिलकर दर्दनाक मौत दी है. छह साल से पति से अलग रह रही इस महिला ने पति को बहाने से बुलाया और फिर खूब शराब पिला दिया. इसके बाद महिला के प्रेमी ने गला घोंट दिया और फिर आरोपियों ने शव को मांगर की पहाड़ियों पर ले जाकर जला दिया. धोज थाना क्षेत्र में यह वारदात 6 दिन पहले की है.

वारदात का खुलासा करते हुए धोज एसएचओ राजवीर ने बताया किसोमवार को ही मृतक तैयब के भाई शरीफ ने उसके अपहरण की रिपोर्ट लिखाई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी रवि को नामजद किया गया था. पुलिस ने इस आरोपी को अरेस्ट कर पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात कबूल ली. यही नहीं, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मांगर की पहाड़ी में से तैयब का अधजला शव भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस रवि के एक साथी और मृतक की पत्नी की तलाश कर रही है.

यह है मामला

मृतक तैयब की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई की शादी करीब 12 साल पहले पाखल की रहने वाली लड़की अनीशा से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक तो अनीशा ससुराल में रही, लेकिन बाद में वह तैयब को लेकर अपने मायके चली गई. इस दौरान इन्हें दो बच्चे भी हुए. शबनम ने बताया कि मायके में रहने के दौरान ही अनीशा रवि नामक युवक के संपर्क में आई और उसके अवैध संबंध हो गए. उसके भाई ने भी उन दोनों को कई बार आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ा था.

शराब पिलाकर घोंट दिया गला

इसकी वजह से दोनों में खटपट शुरू हो गई. आरोपी रवि के चंगुल से अपनी पत्नी को मुक्त कराने के लिए तैयब ने ससुराल से अपने घर लौटने का फैसला किया, लेकिन अनीशा तैयब को तो छोड़ने को तैयार हो गई, लेकिन रवि को नहीं छोड़ा. ऐसे में तैयब छह साल पहले अकेले ही अपने घर लौट आया. इस बीच अनीशा ने तैयब को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और छह दिन पहले फोन कर तैयब को पाखल टोल पर बुलाया. यहां पर उसने उसे शराब पिलाया और फिर रवि के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया. इस वारदात के बाद रवि ने अपने साथी की मदद से उसे उठाकर मांगर की पहाड़ी में ले जाकर जला दिया था.

Related Articles

Back to top button