हरियाणा

Jyoti Malhotra के पिता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, बोले- मेरी बेटी अब कभी पाकिस्तान नहीं जाएगी…

हिसार: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर बेटी को निर्दोष बताते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

हरीश मल्होत्रा ने पत्र में लिखा कि पुलिस ने कोरे कागज पर साइन कराकर खुद ही बेटी की स्टेटमेंट लिखी है। देशद्रोह की धारा से संबंधित एक भी सबूत पुलिस नहीं जुटा पाई है। हिसार एसपी के बयान का हवाला देते हुएसफआईआर रद्द करने की मांग की। आरोप है कि एफआईआर में बेटी को ही उसके खिलाफ गवाह बनाया हुआ है। एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 जोड़ी गई है। इसके तहत बेटी के खिलाफ देशद्रोह का कोई आरोप नहीं लगाया है।

रिमांड के दौरान भी कोई सबूत मेरी बेटी के खिलाफ नहीं मिले हैं। हरीश मल्होत्रा ने पत्र में लिखा कि ट्रैवल ब्लागर के तौर पर मेरी बेटी ने पाकिस्तान यात्रा के जो वीडियो बनाए हैं वे सामान्य ब्लागर की तरह ही हैं। उनमें कुछ भी ऐसी कोई आपत्तिजनक बातें नहीं हैं। अब बेटी जिंदगी में पाकिस्तान नहीं जाएगी। मेरी बेटी को न्याय दिलाने का कष्ट करें।

वहीं, सोमवार को ज्योति की कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छठी पेशी हुई। कोर्ट ने ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी। अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

Related Articles

Back to top button