हरियाणा

शहीद मदन लाल ढींगड़ा की 116वीं शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

भिवानी, (ब्यूरो): शहीद मदन लाल ढींगड़ा के 116वें शहादत दिवस के मौके पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस, माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व जनसंंघर्ष समिति के सदस्यों ने रविवार को स्थानीय नेहरू पार्क भिवानी के सामने स्थित उनकी आदमकद प्रतीमा पर माल्यापर्ण किया तथा उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के शहरी प्रधान प्रदीप गुलिया, माकपा जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि शहीद मदनलाल ढींगड़ा ने अंग्रेज साम्राज्यवाद के विरोध में देश की आजादी के लिए इंगलैंड में जाकर अत्याचारी ब्रिटिश सेना के अधिकारी कर्जन वाईली की हत्या करके भारत की जनता के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने व उसके अपमान का बदला लेकर भारत के युवाओं में क्रांंति की ज्वाला जगाई थी। ऐसे महान पुरुष को याद करके तथा उनके सर्वोच्च बलिदान से प्रेरणा लेकर आज भारत में जनता के सामने जो चुनौतियां है, उनका हम संगठित होकर मुकाबला कर सकते है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कमल सिंह प्रधान, धीरज सिंह, समीर खटीक व सेवा दल के कामरेड रवि खन्ना, बिजेंद्र सिवाच व माकपा के सज्जन कुमार सिंगला, कामरेड अनलि कुमार व नरेश शर्मा ने कहा कि आज भाजपा के शासन में किसान-मजदूर व आम जनता दुखी है। राज्य में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है। फिरोतियां, डकैतियां, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, हत्याएं आम बात हो गई है। सरकार की ढिलाई की वजह से अपराधियों का दुसाहस बढ़ गया है। इस अवसर पर एक प्रस्ताव पास करके ढिगावा के पास गांव की 19 वर्षीय लडक़ी मनीषा की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसके दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इस अवसर पर अनिल मुंजाल, सुनील शर्मा, महेंद्र प्रजापति, महिला नेत्री अनुराधा, रामचन्द्र सैनी, महेन्द्र पाल यादव, शिव कुमार बोस, रोबिन जोगी, सतबीर सिंह चालिया व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button