राष्ट्रीय

LoC पर आज भारत-पाक की बैठक, सीजफायर उल्लंघन पर घिरेगी शहबाज की सेना

भारत सेना और पाकिस्तान के बीच आज फ्लैग मीटिंग होने जा रही है. दोनों सेनाओं के बीच यह बैठक पुंछ/रावलकोट मीटिंग प्वाइंट पर तकरीबन 10.30 से 12 बजे के बीच होगी. इस बैठक में भारतीय सेना की तरफ से एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की गई सीजफायर उल्लंघन रहेगा. नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने को लेकर यह बैठक हो रही है.

दरअसल, जब दोनों पक्षों के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ जाता है तो फ्लैग मीटिंग आयोजित की जाती है. तनाव बढ़ने की स्थिति को यह एक तरह से माहौल को शांत करने का उपाय है. इस मीटिंग में दोनों देशों के सैनिक हाथ में अपने देश का झंडा लिए हुए बॉर्डर पर मिलते हैं.

LoC पर तनाव बढ़ाने की साजिशें रच रहा PAK

पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ाने की साजिशें रच रहा है. हाल के दिनों में वह एलओसी पर सीजफायर का जबरदस्त उल्लंघन किया है. बुधवार को राजौरी में एलओसी पार से भारतीय क्षेत्र में फायरिंग की गई. पाकिस्तान के इस नापाक हरकत का भारत ने भी जवाब दिया. इससे पहले पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की. भारतीय सेना ने इसका उचित जवाब दिया.

अखनूर सेक्टर में मंगलवार को हुए IED विस्फोट में सेना के कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी और नायक मुकेश सिंह मन्हास शहीद हो गए. बख्शी झारखंड के रहने वाले थे जबकि मुकेश जम्मू के निवासी थे. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने एलओसी के बालाकोट सेक्टर में फायरिंग की. पाकिस्तान की इन हरकतों की वजह से LoC पर तनाव बढ़ गया है.

नियंत्रण रेखा की लगातार निगरानी कर रही सेना

भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां लगातार नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रही हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ साजिश रचता है लेकिन भारतीय जांबाज भी पाकिस्तान को हर बार मुंहतोड़ जवाब देते हैं और उसे हर बार मुंह की खानी पड़ती है.

Related Articles

Back to top button