Aryan की Ba***ds of Bollywood को हिट कराने के लिए शाहरुख का IPL वाला जुगाड़, जानिए कब आएगी सीरीज
शाहरुख खान इन दिनों अपने बच्चों के करियर को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ शाहरुख बेटी सुहाना खान की फिल्म किंग में नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर शाहरुख बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू को भी सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में शाहरुख ने आर्यन के डायरेक्शन में बन रहा पहला प्रोजेक्ट Ba***ds of Bollywood की अनाउंसमेंट की थी. जिसकी चर्चा जोरों-शोरों के साथ हो रही है. इसी बीच आर्यन की डेब्यू सीरीज की रिलीज डेट को लेकर जानकारी सामने आई है.
लक्ष्य और बॉबी देओल आर्यन के इस प्रोजेक्ट में लीड रोल निभाते हुए नजर आने वाले हैं. पिंकविला पर छपी रिपोर्ट की माने तो लक्ष्य और बॉबी की ‘बा***ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर जून के पहले हफ्ते में नेटफ्लिक्स पर हो सकता है और IPL के बाद यह पहली बड़ी रिलीज होगी. रिपोर्ट की माने तो नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज़ ने इस एंटरटेनर को IPL के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का फैसला किया है.
IPL में होगा आर्यन की सीरीज का प्रमोशन
इसके पीछे का बड़ा कारण ये माना जा रहा है कि ऐसा करने से क्रिकेट देखने वाले दर्शक भी इस प्रोजेक्ट की ओर शिफ्ट हो जाएंगे. इसे एक सोची-समझी स्ट्रटेजी माना जा रहा है. इतना ही नहीं शाहरुख खान और आर्यन खान पूरे IPL के दौरान इस सीरीज को प्रमोट भी करेंगे. मैचों के बीच ‘बा***ड्स’ का प्रमोशन करना एक बेहतरीन प्लान माना जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में बॉबी देओल और लक्ष्य दो अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.लक्ष्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करण जौहर और गुनीत मोंगा की ‘किल’ से की है. उन्हें अपने काम के लिए काफी तारीफ भी मिली है. माना जा रहा है कि आर्यन खान के शो में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों का कैमियो भी नजर आ सकता है. शाहरुख, सलमान और आमिर खान इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि अभी तक इन बातों को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.