चंडीगढ़ में बड़ा हादसा: परेड ग्राउंड के पास सीटीयू बस पलटी, कई यात्री घायल

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में शुक्रवार को परेड ग्राउंड के पास बड़ा हादसा हो गया। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 20 से 22 यात्री सवार थे। बस की तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिसके बाद बस साइकिल ट्रैक पर जा गिरी। यह बस मनीमाजरा से सेक्टर-17 बस स्टैंड की ओर आ रही थी।
हादसे में घायलों को तुरंत सेक्टर-16 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि सवारियों को मामूली चोटें लगी हैं। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या फिर बस में किसी तकनीकी खराबी की वजह से। वाहन को कब्जे में लेकर मैकेनिकल जांच करवाई जाएगी।
गनीमत से टला बड़ा नुकसान
गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। बस पलटने के दौरान अगर वाहन में आग लग जाती या बस किसी दूसरी गाड़ी से टकरा जाती तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।