राजकीय स्कूल कुसुम्भी में सात दिवसीय एनएसएस शिविर आरंभ
भिवानी, (ब्यूरो): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुसुम्भी की एनएसएस यूनिट 1 का पंचायत भवन कुसुम्भी में सप्त दिवसीय शिविर का प्रारम्भ किया। शिविर के उदघाटन के लिए खंड कैरू के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गिल ने बच्चों को एनएसएस अर्थात राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि यह योजना अपने लिए नहीं अपितु तुम्हारे लिए या दूसरों के लिए सेवा करने की प्रेरणा देती है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मैंने भी एनएसएस अधिकारी के रूप में बहुत वर्षों तक कार्य किया है और इसे बहुत कुछ बच्चों को भी सिखाया और मैंने भी अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा है। बच्चों को उद्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों आप ही देश के भविष्य हो और आप पर ही पूरे देश की बागडोर थमी हुई है सरपंच रोशन लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी प्रकार सेवा की भावना अपने जीवन में रखें और समाज की सेवा करते रहे शिक्षा के साथ-साथ सेवा भाव भी अपने जीवन में बहुत जरूरी है । विद्यालय के एसएमसी प्रधान संदीप शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सेवा भाव भी बहुत जरूरी होती है । विद्यालय के प्राचार्य सुंदर सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गिल, सरपंच प्रतिनिधि रोशन लाल शर्मा और एसएमसी प्रधान संदीप का आभार जताया। एनएसएस अधिकारी संस्कृत प्रवक्ता डॉ रामचंद्र शर्मा ने भी एनएसएस की उपयोगिता एवं सेवा भाव के बारे में अपने विचार प्रकट किये। बच्चों ने प्रभात फेरी एनएसएस गीत एवं आसपास के वातावरण को शुद्ध करने हेतु श्रमदान किया। शिविर को सफल बनाने में पुनीत कटारिया , बिजेंद्र ग्रेवाल, प्रदीप, समरजीत, दीपक प्रवक्ता समुदाय व उदय सहायक सेवक भी उपस्थित रहें।




