भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दिव्यांग व जरूरतमंद की सेवा करना तथा समाजहित में धन खर्च करना पुण्य का कार्य है। जिला में ऐसा एक भी जरूरतमंद दिव्यांग को सहायक उपकरण से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। विधायक घनश्याम सर्राफ रविवार को स्थानीय बाल भवन वाटिका में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अरावली पावर कंपनी प्रा. लि. व एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर स्कीम के तहत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ, डीसी महावीर कौशिक, अरावली पावर कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक दिलीप कईबोरता, समिति कठेत, एलिम्को कंपनी के एसके रथ व डॉ योगेश ने अपने हाथों से दिव्यागों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग भेंट किए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सिवानी, लोहारू, कैरू, बहल,तोशाम,बवानी खेड़ा ,भिवानी ब्लॉक के चिन्हित किए गए 498 दिव्यांगजनों को एक करोड़ 73 लाख से अधिक की लागत से 894 सहायक यंत्र एवं उपकरण भेंट किए। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनवाए गए कानून अनुसार बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा उनकी आमदनी का दो प्रतिशत हिस्सा सीएआर के तहत जरूरतमंदों की मदद में लगाया जा रहा है। इसी के तहत अरावली पावर कंपनी का एल्मिको से अनुबंध हुआ है, जो सहायक उपकरण बनाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद दिव्यांग की मदद के लिए कार्य कर रही है। जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं थी है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि दिव्यांग व्यक्ति को हर जरूरी सुविधा दी जाए ताकि उनका जीवन यापन सही ढंग से हो सके। इसी के चलते सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक भवनों पर दिव्यांगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close