उत्तर प्रदेश

व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर गंभीर विमर्श, जिलाधिकारी मेधा रूपम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

न्यूज़ डेस्क उत्तर प्रदेश। नोएडा। राजेश शर्मा। आज जनपद गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी महोदया मेधा रूपम जी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई द्वारा विभिन्न बाजारों एवं व्यापारिक क्षेत्रों से संबंधित प्रमुख समस्याएं जिलाधिकारी महोदया के समक्ष प्रस्तुत की गईं।

बैठक में जिलाधिकारी महोदया ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को तत्काल संज्ञान लेने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –नरेश कुशल (चेयरमेन), राम अवतार सिंह (अध्यक्ष), मनोज भाटी (वरिष्ठ महामंत्री), दिनेश महावर (वरिष्ठ महामंत्री), ओमपाल शर्मा (उपाध्यक्ष), सुरेंद्र यादव, हरवीर सिंह चौहान एवं प्रवीण सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी एवं व्यापारीगण।

बैठक में नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित निम्नलिखित समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा हुई:

1️⃣ सार्वजनिक शौचालय की सुविधा — सेक्टर-66, मामूरा गाँव (गली संख्या 5) में शौचालय निर्माण की आवश्यकता।
2️⃣ अवैध ठेले एवं यातायात बाधा — सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन क्षेत्र में रेहड़ी-पटरी हटाने व यातायात सुधार हेतु कदम।
3️⃣ एनएच-9 से एफएनजी (छिज्जारशी गोलचक्कर) तक जर्जर सड़क की मरम्मत।
4️⃣ मामूरा अंडरपास (सेक्टर-67) की ओर जाने वाली सड़क का पुनर्निर्माण।
5️⃣ हरौला से सेक्टर-4 तक डिवाइडर निर्माण से पूर्व सड़क चौड़ीकरण की मांग।
6️⃣ सेक्टर-73 आर्य नगर मार्केट की समस्याएं — नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण, स्ट्रीट लाइट एवं रेहड़ी-पटरी नियंत्रण के मुद्दे। जिलाधिकारी महोदया ने व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया तथा संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई ने जिलाधिकारी महोदया का धन्यवाद करते हुए आशा व्यक्त की कि प्रशासन के सहयोग से जनपद के व्यापारिक क्षेत्रों में शीघ्र ही सकारात्मक सुधार देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button