उत्तर प्रदेश

शादाब जकाती पर गंभीर आरोप, ‘10 रुपये का बिस्कुट’ वीडियो के बाद बढ़ी परेशानी

मेरठ से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. ‘दस रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’ डायलॉग से सोशल मीडिया पर चर्चित हुए शादाब जकाती पर इस बार उनकी ही एक साथी कलाकार के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि शादाब जकाती और उसकी पत्नी मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. हालांकि, महिला ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा बताया है.

खुर्शीद उर्फ सोनू ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मरवाने की धमकी देती है. उसका कहना है कि जब वह पत्नी से कोर्ट केस की बात करता है तो वह शादाब जकाती का नाम लेकर डराती है. सोनू ने यह भी आरोप लगाया कि शादाब जकाती पैसों की हनक दिखाता है और कहता है कि वह कोर्ट और पुलिस तक को खरीद सकता है.

थाने पहुंचकर मांगी पुलिस से मदद

सोनू पेशे से टायर रिपेयरिंग का काम करता है और उसके चार बच्चे हैं. उसका कहना है कि वह बेहद साधारण जीवन जीता है और इन आरोपों के बाद वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. इसी डर के चलते वह थाने पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

पति पर लगाया मारपीट का आरोप

वहीं, शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली महिला ने पति के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और घर का खर्च चलाने के लिए वह अपनी मर्जी से शादाब जकाती के साथ काम करती है. उसने बताया कि यूट्यूबर उसे काम के बदले पैसे देता है और इसमें किसी तरह की साजिश या दबाव नहीं है.

फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय स्तर पर काफी चर्चा में है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जा रहा है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button