
चरखी दादरी, ( ब्यूरो): बिहार की राजधानी पटना में आयोजित हुए सेपकटकरा विश्व कप 2025 में भारत की और से खेल रही चरखी दादरी हरियाणा की मोनिका डोहकी ने रेगु इवेंट में कांस्य पदक जीता। उनका यहां उनके जिले चरखी दादरी में पहुंचने पर अमेचर सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ चरखी दादरी ने उनका फूल मालाओं व लड्डू खिलाकर उनका स्वागत किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सतबीर सिंह डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग हिसार, विशिष्ट अतिथि नरेश ढिल्लों महेंद्रगढ़, कोच ज्योति कबड्डी, कोच बिजेंद्र सिंह, अधीक्षक मंजू, उप- अधीक्षक रमेश, व संजय कुमार ने पहुंचकर खिलाड़ी मोनिका डोहकी को आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी मुख्य रूप से संधू बाला जिला खेल अधिकारी चरखी दादरी ने दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से अमेचर सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ चरखी दादरी के प्रधान मास्टर संत कुमार व सह-सचिव राष्ट्रीय रेफरी दशरथ रंगा मानहेरू ने की। अमेचर सेपकटकरा एसोसिएशन ऑफ चरखी दादरी के महासचिव सुनील बंगालिया ने बताया कि एसोसिएशन व जिला खेल अधिकारी की तरफ से खिलाड़ी मोनिका का यहां पहुंचने पर फूल-मालाओं व लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया।