बेंगलुरु में सनसनीखेज वारदात: संपत्ति विवाद में पत्नी और देवर पर पति को छत से धक्का देने का आरोप, युवक की मौत

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शख्स की दूसरी पत्नी ने उसकी हत्या कर दी. दोनों की शादी 6 साल पहले ही हुई थी. शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच झगड़े होने शुरू हो गए थे. शख्स की पत्नी उससे उसका घर अपने नाम पर करने के लिए कह रही थी, लेकिन पति उसकी बात नहीं मान रहा था. इसके बाद पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रची और उसे छत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घर नाम करने और 6 लाख रुपये की मांग
शादी के बाद पार्वती ने वेंकटेश से घर उसके नाम करने को कहा. पार्वती ने कहा कि या तो ये घर मेरे नाम कर दो या फिर 6 लाख रुपये दे दो, लेकिन वेंकटेश इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं था, इसलिए उसने घर नाम करने से इनकार कर दिया, लेकिन पत्नी की जिद के चलते 2.5 लाख रुपये देने की बात कही. पैसे और घर नाम करने को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे. इसी बात पर दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ.
झगड़े के बाद वेंकटेश ने रात 9 बजे अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद पार्वती ने अपने देवर रंगास्वामी को बुलाया और दोनों ने मिलकर वेंकटेश को बिल्डिंग की छत से नीचे धक्का दे दिया. इससे वेंकटेश गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन इसके बावजूद पार्वती ने उसके सिर पर फिर से हमला किया, जिसके बाद वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने देवर-भाभी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही ब्यादराहल्ली पुलिस ने पत्नी पार्वती और उसके देवर रंगास्वामी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वेंकटेश की हत्या पैसे या घर नाम करने को लेकर ही की गई या फिर और कोई और मामला था.




