थैंक्सगिविंग डे: अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं, चेहरे पर आएगी मुस्कान

थैंक्सगिविंग डे पश्चिमी देशों,खासकर अमेरिका और कनाडा में मनाया जाने वाला एक खास दिन है. इसे आभार जताने के लिए मनाया जाता है. अमेरिका में यह हर वर्ष नवंबर महीने के चौथे गुरुवार को मनाया जाता है. माना जाता है कि 1621 में इंग्लैंड से आए पिलग्रिम बसने वालों ने अमेरिका के मूल निवासियों, विशेषकर वैंपेनॉग जनजाति की सहायता से पहली अच्छी फसल उगाई. इसका ईश्वर का आभार व्यक्त करने और धन्यवाद कहने के लिए एक बड़े भोज का आयोजन किया, जिसे आज के थैंक्सगिविंग डे की शुरुआत माना जाता है.
थैंक्सगिविंग डे के मतलब है कि एक दूसरे को गिफ्ट्स और फसलों के लिए ईश्वर को धन्यवाद कहना.यह दिन मुख्य रूप से ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है. लोग इस दिन को अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाते हैं. इस खास दिन पर आप अपनों को यह शुभकामनाएं कोट्स भेज सकते हैं.
- थैंक्सगिविंग डे पर ईश्वर से हमारी यहीं कामना है कि आपके जीवन में खुशियां बनी रहें. आपका परिवार हमेशा स्वस्थ रहे.
- थैंक्सगिविंग के इस खास दिन पर ईश्वर से यही दुआ है कि, आपके दिल में प्यार और कृतज्ञता हमेशा बनी रहे. आपको और आपके परिवार को ढेरों खुशियां.
- इस थैंक्सगिविंग डे पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं और उन्हें तहे दिल से शुक्रिया करें आपको हमेशा साथ देने के लिए.
- इस थैंक्सगिविंग पर अपने जीवन की सभी खुशियों के लिए धन्यवाद कहें और दूसरों के जीवन में भी खुशियों के लिए दुआ करें.
- थैंक्सगिविंग डे हमें यह याद दिलाता है कि जीवन में कितनी अच्छी चीजें हैं. हमेशा कृतज्ञ रहिए और प्यार बांटते रहिए.
- थैंक्सगिविंग डे के इस खास मौके पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्यार और मुस्कान बांटिए. खुशियों से भरा दिन आपके लिए शुभ हो.
- इस थैंक्सगिविंग डे पर अपने दोस्तों को शुक्रिया जरूर कहें,जो हर पल आपका साथ देते हैं.
- जब भी जीवन में कुछ अच्छा हो, तो ईश्वर को धन्यवाद जरूर कहें.हैप्पी थैंक्सगिविंग डे!
- इस थैंक्सगिविंग डे के मौके पर अपनी जिंदगी की हर खुशी और उत्साह के लिए ईश्वर का धन्यवाद जरूर कहें. हैप्पी थैंक्सगिविंग डे!
- आप मेरे लिए बहुत खास हैं, इस थैंक्सगिविंग डे पर आपको मेरी जिंदगी को खास बनाने के लिए शुक्रिया. हैप्पी थैंक्सगिविंग डे!
- मैं आपके साथ बिताए हुए हर पल का आभारी हूं, आपने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरी ढाल बनकर साथ रहे. आपको इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया
- जिंदगी में जो भी आपको मिला, उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद जरूर करा करें. हैप्पी थैंक्सगिविंग डे!




