सीहोर स्कूल विवाद: होमवर्क न करने पर बच्चों को ठंड में खड़ा किया

मध्य प्रदेश के सीहोर से होमवर्क नहीं करने पर बच्चों को दी गई अमानवीय सजा का मामला सामने आया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आरोप है कि स्कूल में होमवर्क पूरा न करने पर मासूम बच्चों के कपड़े उतरवाकर उन्हें कड़ाके की ठंड में खड़ा कर दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन आक्रोशित हो गए और स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
दरअसल, सीहोर के ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट एंजेल स्कूल में बच्चों को होमवर्क न करने पर ऐसी सजा दी गई, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. स्कूल में बच्चों को होमवर्क न करने पर ठंड में अर्धनग्न करके खड़ा कर दिया गया. इसके साथ ही आरोप है कि बच्चों से मैदान की सफाई कराने और पेड़ पौधों में पानी डलवाने, झाड़ू लगवाने जैसे काम भी कराए जा रहे थे.
बच्चों के परिजन ने की शिकायत
बच्चों के साथ इस तरह के व्यवहार से परेशान होकर गांव वालों की ओर से लगातार शिकायत की जा रही थी. बच्चों के माता पिता का आरोप है कि शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले सेंट एंजेल्स स्कूल में होमवर्क न करने पर बच्चों को ठंड में अर्धनग्न करके खड़ा किया जाता है और बच्चों से मैदान सफाई कराई जाती है. यही नहीं बच्चों से स्कूल के पेड़ पौधों में पानी भी डलवाया जाता है और झाड़ू भी लगवाई जाती है.
स्कूल में जमकर हुआ हंगामा
बजरंग दल के साथ-साथ अलग-अलग सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता पीड़ित बच्चों के परिजन के साथ स्कूल पहुंचे. इसके बाद स्कूल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया. इसी दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और बच्चों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली.
स्कूल मैनेजमेंट पर 1 लाख का जुर्माना
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल समरीन खान को तत्काल प्रभाव से स्कूल से अलग करने के आदेश जारी किए. इसके साथ ही मान्यता अधिनियम के तहत स्कूल मैनेजमेंट पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. वहीं, मंडी थाना पुलिस को सौंपे गए शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन और पुलिस की ओर से उचित और सख्त कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मौके पर मौजूद गुस्साए कार्यकर्ता शांत हुए और हालात सामान्य हो गए.




