बच्चों और पति संग सीमा हैदर ने मनाया इंटरनेशनल योगा डे, बोलीं- ‘योग से मिलती है शांति’
देशभर में आज यानि की 21 जून को योगा डे मनाया गया है। ऐसे में पाकिस्तान से नोएडा आईं सीमा हैदर ने आज इंटरनेशनल योगा डे पर सचिन और अपने बच्चों के साथ योग किया। वे अपने घर की छत पर अपने बच्चों के साथ योगा करती नज़र आई हैं।
भारत में आने के बाद से सीमा ने सनातन धर्म अपना लिया। वे यहां पर हर त्योहार मनाते हुए नज़र आ रही हैं। सीमा ने योगा दिवस पर एक वीडियो जारी कर बताया वे काफी खुश हैं कि आज इंटरनेशनल योगा डे है। जब वह पाकिस्तान में रहती थीं, तब भी मोदी के इस कदम पर काफी बातें होती थीं। मोदी ने ‘योग करो रोग हटाओ’ को करके दिखाया है।
सीमा ने कहा कि योग से काफी शांति मिलती है। जब लोग आलोचना करते हैं या तरह-तरह की बातें करते हैं या गालियां देते हैं, दो वे शांत रहती हैं। शांत स्वभाव और मानसिक शक्ति केवल योग से आई है। सीमा ने आगे कहा कि योग करने से मुझे ऐसी शक्ति आती है कि, जो लोग मेरे या सचिन के बारे में या बच्चों के बारे में बातें करते हैं मैं उनका जवाब दे सकती हूं। योग से शांत रहती हूं।