सीमा बुशान ने हरियाणा एथलैटिक में जीते दो स्वर्ण पदक
चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुशान की सीमा ने एथलैटिक्स में दो स्वर्ण पदक जीते
भिवानी, (ब्यूरो): जिला जींद के गांव पांडु पिंडारा में 16 से 17 अगस्त तक आयोजित 10वीं हरियाणा राज्य ओपन जुनियर एथलैटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा भैरूनाथ स्पोर्टस एसोसिएशन अकेडमी चौ. खेमचन्द स्टेडियम बुशान के लडक़े व लड़कियों ने 8 पदक जीते। जयसिंह कालीरामन पूर्व जिला खेल अधिकारी व संचालक चौ. खेमचन्द सटेडियम ने बताया कि सीमा बुशान ने 18 वर्ष लड़कियों में हेप्टाथलॉन व 100 मीटर बाधा दौड़ मेें स्वर्ण पदक, मुनेश ने 20 आयु वर्ग लड़कियों में चक्का फैंक में स्वर्ण पदक व गोला फैंक में रजत पदक प्राप्त किया, दिशा बुशान ने 20 वर्ष में लड़कियों में हेप्टाथलान में रजत पदक व त्रिकूट में कांस्य पदक प्राप्त किया तथा लडक़ी में हिमांशु शर्मा ने 16 वर्ष आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा विक्रांत ने 18 वर्ष में लडक़ों में भाला फैंक कास्य पदक प्राप्त किया। मुनेश के राज्य स्तर पर 28 पदक तक तथा सीमा बुशान के 22 पदक तथा दिशा के पांच पदक हो चुके है। स्टेडियम पहुंचने पर बाबा पूर्णनाथ महत ने खिलाडिय़ों को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया तथा पवन बुशान, बंटी अग्रवाल बुशान, धर्म सिंह संडवा, शीशराम नंबरदार तथा स्टेडियम के बच्चों ने जोरदार स्वागत किया।




