हरियाणा

कमरे में बेटे को देख मां की निकली चीखें, 36 दिन पहले पिता ने दी जान…अब हुआ ये हादसा

हिसार: हरियाणा के हिसार में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 36 दिन पहले युवक के पिता ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

युवक हिसार के कसाबा मोहल्ले में रहता था। मामला 42.50 लाख रुपए के लेन-देन से जुड़ा है। पुलिस को दिए गए बयान में कसाबा मोहल्ले की रहने वाली सरोज ने बताया कि बेटा केशव ग्राउंड फ्लोर पर रहता था। बेटा 26 फरवरी को दोपहर एक बजे खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। बड़े बेटे सचिन के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में थी।

शाम करीब 5 बजे बेटे केशव को चाय पीने के लिए आवाज लगाई, लेकिन वह ऊपर नहीं आया। उसके बाद नीचे जाकर देखा तो कमरे के गेट के पास रोशनदान में चादर के जरिये बेटे का शव लटक रहा था। इसी दौरान बड़ा बेटा भी नीचे आ गया।

फिर मुलतानी चौक के पास रहने वाले जानकारी प्रदीप के पास फोन किया। उसके बाद डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर 6 बजे के करीब पुलिस और सीन आफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

सरोज ने कहा कि मेरे नाम कसाबा मोहल्ले में एक मकान था। वह मकान 19 नवंबर 2024 को गांव सिसाय बोलान के सचिन को बेचा था। उसने मेरे को धोखे में रखकर मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली थी। सचिन को भाईचारे में पंचायती तौर पर कई बार रुपए देने बारे कहा था, लेकिन सचिन ने रुपए नहीं लौटाए।

इसी के चलते पति बिशंबर ने परेशान होकर 22 जनवरी को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब पुलिस ने बेटे केशव के बयान पर केस दर्ज किया था। वहीं परिवार की ओर से संपत्ति के मामले में केस दायर किया हुआ है। पहले 23 जनवरी को इस मामले में सुनवाई थी मगर 22 को पिता बिशंबर लाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब केस में कोर्ट ने अलग-अलग तारीख दी थी, लेकिन अब बेटे केशन ने पिता बिशंबर की तरह ही फांसी लगाकर जान दे दी।

Related Articles

Back to top button