उत्तर प्रदेश
दूल्हे का दाढ़ी देख बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ भाग गई दुल्हनिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई. बदनामी की डर से मौलाना पति ने पहले तो खुद और रिश्तेदारों की मदद से पत्नी व भाई की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. थक-हारकर मौलाना पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी और भाई की बरामदगी की गुहार लगाई.
मामाला लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन का है. यहां के एक मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली की युवती के साथ हुआ. शादी के बाद दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई. वह लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाने लगी. उसका कहना था कि निकाह परिजनों ने दबाव बनाकर की है. अगर साथ रहना है तो दाढ़ी कटवानी पड़ेगी.