हरियाणा
ट्रांसपोर्टर के ऑफिस में इस हालत में मिला मुनीम का शव, देख सबके उड़े होश

पानीपत: पानीपत अनाज मंडी में उस वक्त हड़कप मच गया जब एक ट्रांसपोर्टर के ऑफिस में मुनीम का शव फंदे पर लटका हुआ मिला. सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची शव को फंदे से उतारा गया।
इस मामले को लेकर परिजनों ने हत्या का शक जाहिर करते हुए कहा कि जिस स्थिति में मृतक नरेश का शव मिला है उसे शंका पैदा होती है कि मामला संदिग्ध है। मृतक नरेश के परिजनों ने बताया कि नरेश का ट्रांसपोर्टर के साथ लाखों रुपए का लेनदेन था उसी के चलते कोई गड़बड़ हुई है।वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते मामले की जांच गंभीरता से शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।