करवा चौथ स्पेशल: चांद से लेकर पूजन तक, देखें यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसमें एक हाथ पर मोर, पेड़ और महल का डिजाइन डाला गया है. इसके साथ ही दूसरे हाथ पर महिलाओं को सोलह श्रृंगार कर चंद्रमा को अर्घ देते हुए दिखाया गया है, साथ ही हैप्पी करवा चौथ लिखा है और उंगलियों पर दिए का डिजाइन बनाया गया है.
करवा चौथ के लिए आप मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें महिला को छन्नी से चांद देखते हुए दिखाया है. साथ ही आसपास में गमलों का डिजाइन बनाया गया है. कलाई पर थाली में कलक्ष, छन्नी, दिए और पूजा का सामान बनाया है. साथ ही ऊपर चंद्रमा का चित्र बनाया है.
आप करवा चौथ पर मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. इसमें एक हाथ पर महिला को चंद्रमा देखते हुए दिखाया है. पती और पत्नी का चित्र बहुत ही सुंदर लग रहा है. हाथ पर फूल का डिजाइन डाला है. कलाई पर भी जाली और छन्नी का डिजाइन बनाया है. दूसरे हाथ पर चंद्रमा का डिजाइन बनकर कुछ शब्द और हैप्पी करवा चौथ लिखा है.
मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. इसमें एक हाथ पर दो मोर, पेड़ और चंद्रमा का चित्र बनाकर उसके आसपास जाली डिजाइन बनाया है. वहीं दूसरे हाथ पर महिला को चांद देखते हुए बनाया है. लहंगे और दुपट्टे के डिजाइन को बहुत बारीकी से दिखाया गया है. आसपास में गमले, फूल और जाली का डिजाइन और कलाई पर मोर बनाएं गए हैं.
मेहंदी का ये डिजाइन भी करवा चौथ के लिए बेस्ट रहेगा. इसमें एक हाथ पर हाथों में पूजा की थाली गाने की कुछ लाइनें लिखी हैं. इसके साथ ही आसपास जाली और पत्तियों का थ्री डी डिजाइन डाला है. कलाई पर छन्नी और कलक्ष का डिजाइन बनाया है. साथ ही दूसरे हाथ पर महिला को चांद देखते हुए और एक हाथ में पूजा की थाल पकड़े हुए दिखाया है. ड्रेस का डिजाइन से बनाया गया है.
मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसमें एक हाथ में महिला चांद देखते हुए दिखाई गई है और आसपास में फूलों का थ्री डी डिजाइन डाला है. वहीं दूसरे हाथ पर सर्कल बनाकर उसमें बालकनी की ग्रिल पर पूजा की थाली, परदे और चंद्रमा का चित्र बनाया है. साथ ही आसपास में फूल और पत्तियों का थ्री डी डिजाइन बनाया है, जो बेहतरीन लग रहा है.




