हरियाणा

डबवाली पुलिस होटलों, कैफे संचालकों पर सख्त, देखें कई रिकॉर्ड

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस होटल, धर्मशाला व कैफे पर लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। इस संबंध में संचालकों की समय-समय पर मीटिंग भी ली जा रही है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज प्रभारी सुरक्षा शाखा उप. नि. सुभाष चंद्र व महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में होटल, रेस्टोरेंट,कैफे में विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान प्रभारी सुरक्षा शाखा व प्रभारी महिला थाना ने होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को वैरीफिकेशन व रुकने वाले व्यक्तियों के रजिस्टर चैक करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप.नि. सुभाष चंद्र व महिला उप नि. कमला देवी ने निर्देश दिए कि उनके पास आने वाले लोगों को बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाए। जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें।

यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुके, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक वारदात न हो। इसके साथ ही चैकिंग अभियान के दौरान होटल संचालकों से यह भी कहा गया कि होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की भी वैरीफिकेशन कराएं तथा रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में पूर्ण रिकार्ड रखें। इसके अलावा आमजन से आग्रह किया गया है कि अपना मकान किराए पर देते समय पूर्ण सावधानी बरतें तथा किराएदार की भी पुलिस वैरीफिकेशन करवाएं।

Related Articles

Back to top button