सेक्टर 46 का कारनामा : हरे पेड़ों की कटाई और नाली पर किया अवैध निर्माण, निवासियों को मिली धमकी
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 46 आरडब्ल्यूए में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, सेक्टर में दो आवासीय भूखंडों के मालिक कथित तौर पर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। इस अवैध अतिक्रमण को लेकर निवासियों ने विरोध जताया है। आरडब्ल्यूए ने चेतवानी दी है कि इस अवैध अतिक्रमण को जल्द तोड़ा जाए, वरना आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा।
आरडब्ल्यूए का आरोप
सेक्टर के निवासियों का आरोप है कि भूखंड संख्या बी 38 और बी 39 पर पिछले कुछ वर्षों से अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। इन दोनों भूखंडों के मालिक पर आरोप है कि वे भवन निर्माण नियमों और पर्यावरण संबंधी मानकों की जानबूझकर अवहेलना कर रहे हैं।
पेड़ काटने का आरोप
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन दोनों भूखंडों पर एक ही इमारत बनाई जा रही है, जो कि नियमों के खिलाफ है। इसके अलावा, इन मालिकों ने अपने प्लॉट के सामने लगे चार हरे पेड़ों को भी काट दिया है, जिसकी पुष्टि प्राधिकरण और वन विभाग की कार्रवाई से होती है।
आरडब्ल्यूए ने किया विरोध
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ये दोनों मालिक अपने राजनीतिक संबंधों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। वे खुद को एक प्रमुख राजनेता का करीबी बताते हैं। इस मामले में ग्रीन एवेन्यू रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इन दोनों मालिकों के कारण सभी निवासी परेशान हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता है।