एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रोहतक में भर-भराकर गिरी मकान की छत, घर में मौजूद थे परिवार के 5 लोग

रोहतक : रोहतक जिले में देर रात बड़ा हादसा हो गया है। जहां गोहाना रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी में अचानक घर की छत गिर गई। जब हादसा हुआ तो परिवार के पांच लोग घर पर ही थे।

अचानक गिरी कमरे की छत 

परिवार के मुखिया ने बताया कि रात को सोने के लिए जा रहा था, तभी अचानक एक कमरे की छत गिर गई। गनीमत रही कि उस समय कमरे में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित परिवार ने सरकार व प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। कमरे के अंदर सोफा, बेड, फ्रीज, टीवी, पंखा व एक ट्रंक रखा हुआ था। अचानक छत गिरने के कारण सारा सामान टूटकर खराब हो गया। वहीं साथ लगते कमरों की दीवारों में भी दरार आ गई।

Related Articles

Back to top button