हरियाणा

एक्शन मोड में दिखे एसडीएम , सरल केन्द्र व रजिस्ट्री कार्यालय का किया दौरा

जमाबंदी नकल लेने के लिए लगी लाइन देख एसडीएम ने सम्बन्धित कर्मचारियों की लगाई क्लास

तोशाम(वीरेन्द्र): एसडीएम डॉ अशवीर नैन वीरवार को एक्शन मोड में दिखाई दिये। एसडीएम ने उपमंडल परिसर में स्थित सरल केंद्र, रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम को अचानक देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गये। जमाबंदी नकल लेने के लिए लोगों की लाइन देख एसडीएम ने सम्बन्धित कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान लोगों से बातचीत की। एसडीएम ने लोगों से बातचीत में कहा कि जमाबंदी नकल सीएससी सेंटर से भी निकलवा सकते हैं।
समाधान शिविर के दौरान ही एसडीएम डॉ अशवीर नैन ने सरल केंद्र, रजिस्ट्री व इंतकाल कार्यालय, टीआरए ब्रांच, आधार कार्ड सहित विभिन्न ब्रांच का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालयों की व्यवस्था तरीके से बनी रहे और सफाई का विशेष ध्यान रखें। निरीक्षण के दौरान लिपिक व कंप्यूटर आपरेटर को सख्त हिदायत दी गई कि कार्यों में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मचारी के विरूद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार, नायब तहसीलदार संजय शर्मा भी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button