गांव कलिंगा में ओमपाल के परिवार को एसडीएम ने प्रदान किया 12 लाख रुपए की सहायता राशि का चैक
दो सितंबर की रात को छत गिरने से ओमपाल की तीन नाबालिग लड़कियों की हो गई थी मौत

भिवानी, (ब्यूरो): गांव कलिंगा में दो सितंबर की रात को छत के नीचे दबने से हुई तीन नाबालिग लड़कियों की मौत पर डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार एसडीएम महेश कुमार शुक्रवार को पीडि़त परिवार के घर पहुंचे। इस मौके पर बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे उनके भाई राजेश कुमार की मौजूदगी में एसडीएम महेश कुमार ने परिजनों को प्रदेश सरकार की तरफ से 12 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया। इस दौरान सांत्वना देते हुए एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पीडि़त परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में घायल ओमपाल व उनकी पत्नी अनीता का इलाज पीजीआई रोहतक में चल रहा है। इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भिवानी से स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी भी रोहतक जाकर ओमपाल व उनकी पत्नी अनीता के उपचार के बारे में जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पीडि़त परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह 12 लाख रुपए की सहायता राशि राज्य आपदा राहत कोष के तहत प्रदान की गई है, जो कि सीधे पीडि़त परिवार के खाते में जाएगी। प्राकृतिक आपदा के दौरान मृत्यु होने पर एक व्यक्ति के लिए चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मृतक के आश्रितों को प्रदान की जाती है। उन्होंने इस मौके पर मौजूद कलिंगा-खरक व आस पास गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे आबादी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति प्रभावित लोगों को गांव में सुरक्षित स्थानों पर आश्रय दें। यदि कहीं आबादी क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान करने के दौरान पहुंचे बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के प्रतिनिधि उनके भाई राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार इस दर्दनाक घटना से त्रस्त ओमपाल के साथ खड़ी