हरियाणा

एक्शन में एसडीएम महेश कुमार , परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

भिवानी, (ब्यूरो): फिलहाल चल रही बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप को रोकने और परीक्षाओं को नकल रहित संपन्न करने को लेकर एसडीएम महेश कुमार ने अपनी टीम के साथ विभिन्न स्कूलों में संचालित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने का आह्वान किया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में बाधा डालने वालों या किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल 12वीं कक्षा की परीक्षाएं संचालित हैं। जिला में विभिन्न स्कूलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। डीसी महावीर कौशिक के निर्देशानुसार जिला स्तर व उप मंडल स्तर पर उडऩदस्ते बनाए गए हैं। इसी कड़ी में एसडीएम महेश कुमार के नेतृत्व में गठित उडऩदस्ते ने वीरवार को गांव खरक, बामला व कायला स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा शहर में एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फूला देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गोस्वामी चंद्रगिरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वीरवार को गणित विषय का पेपर था। इस दौरान परीक्षाएं शांतिपूर्वक ढंग से संचालित मिली।

Related Articles

Back to top button