हरियाणा

एसडीएम महेश कुमार व नगराधीश अनिल कुमार ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली प्रत्येक शिकायत को अधिकारी गंभीरता से ले और उसका त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने आमजन की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से समाधान शिविरों का आयोजित करने का फैसला लिया है। नागरिक सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। समाधान शिविर की निरंतरता में उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में एसडीएम महेश कुमार व नगराधीश अनिल कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में लोगों की शिकायतों को सुना। उन्होंने समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, अवैध कब्जा, सीवरेज प्रबंधन, पुलिस व विभिन्न सामाजिक पेंशन आदि से संबंधित आई शिकायतों के समाधान बारे अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने आमजन की शिकायतों का समाधान करने के लिए समाधान शिविर के रूप में एक बेहतर मंच प्रदान किया है। कोई भी नागरिक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button