हरियाणा

एसडीएम ने सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से किया गीता महोत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान

एसडीएम महेश कुमार ने अपने कार्यालय में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

भिवानी,(ब्यूरो): किरोड़ीमल पार्क में 29 नवंबर से एक दिसंबर तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों के चलते एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। एसडीएम ने कहा कि गीता जयंती समारोह में हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है। ऐसे में अपने सभी परिचितों को गीता महोत्सव में साथ लेकर आएं।
एसडीएम ने कहा कि गीता का संदेश किसी एक व्यक्ति वर्ग विशेष के लिए न होकर सभी के लिए है। सरकार द्वारा गीता महोत्सव मनाए जाने का उद्देश्य भी यही है कि प्रत्येक नागरिक गीता के महत्व को जानें और उसको अपने जीवन में धारण कर सकें। उन्होंने सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे गीता महोत्सव में बढचढ़ शामिल हों ताकि महोत्सव की शोभा बढ़े।
वहीं दूसरी ओर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि उनके द्वारा गीता महोत्सव के आयोजन में भरपूर सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर शोभा यात्रा में भी सामाजिक संस्थाओं की अहम भागीदारी रहेगी, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
इस दौरान श्री कृष्ण प्रणामी आश्रम से डॉ. मुरलीधर शास्त्री, जीओ गीता से विनोद छाबड़ा, नरेश आहुजा, चंद्र कक्कड़, ओमप्रकाश टुरेजा, आत्म प्रकाश टुटेजा, पंजाबी जागृति मंच से दर्शन मिढा व युवा राष्ट्रपति अवार्डी अशोक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button