Blog

दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी एस.डी.स्कूल ईशरवाल ने लहराया परचम

भिवानी, (ब्यूरो): हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एस.डी.स्कूल ईशरवाल ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में जिला व खण्ड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।इस उपलब्धि पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल चेयरमैन मा.फूलचंद शर्मा ईशरवालिया ने शिरकत की और बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अच्छे संस्कार, लगन व परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।संस्थान के प्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों का फूल मालाओं से स्वागत किया।प्राचार्य बलदेव भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि इस वर्ष भी स्कूल का दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सौ प्रतिशत है,यसवीर शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक व प्रतिभा जनावा पुत्री अजीत ने भी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा प्रियंका पुत्री संजय ने 95 प्रतिशत व सिरोज पुत्री जुल्फिकार ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। स्कूल के लगभग 17 बच्चों ने काफी विषयों मे 100 मे से 100 नम्बर प्राप्त किए।मा. फूलचंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड परिणाम एक नजर मे कुल छात्र 51, बोर्ड मेरिट 27 और सभी 51 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए।स्कूल के इस शानदार प्रदर्शन पर डायरेक्टर अशोक शर्मा,मुकेश शर्मा ने सभी अभिभावकों व स्टाफ को हार्दिक बधाई दी व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।छात्र- अभिभावक समिति के अध्यक्ष व स्कूल के वरिष्ठ निदेशक रामानंद तलवानी ने कहा कि एस.डी.शिक्षण संस्थान लगभग 25 साल से क्षेत्रवासियों की सेवा में समर्पित है तथा चार वर्ष से स्कूल में सरकारी खेल नर्सरी, एन.एस.एस. व एन.सी.सी.आर्मी विंग भी चालू है।इस मौके पर सभी अभिभावक,स्टाफ सदस्य व क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button