लिटिल हाट्र्स इन्टरनैशनल स्कूल में वैज्ञानिक गतिविधि वर्षा मापन का आयोजन
भिवानी, (ब्यूरो): लिटिल हाट्र्स इंटरनैशनल स्कूल में आठवी कक्षा के विद्यार्थियों की वैज्ञानिक गतिविधि का आयोजन किया गया जिसके अंर्तगत सभी विद्यार्थियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंर्तगत विद्यार्थियों की ‘मेकिंग ऑफ रेन गेज’ गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढकर एक कला कृतिया बनाई और वर्षा को मापने के तरीके सीखे। इस प्रतियोगिता में रियाना, साक्षी, लावन्या, पृथिका राना, मानसी, लक्ष्य व सहनीत आदि ने अपनी बेहतर सुझबुझ से एक से बढक़र एक कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक मॉडल बनाए। विद्यालय की निदेशिका ऐश्वर्या सिंघल, निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे विद्यार्थी आज के वैज्ञानिक युग में आगे बढ़ सके। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या आरती शर्मा, कोर्डिनेटर स्वेता रानी, संदीप कुमार व निशा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।




