साइन्सहरियाणा

राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशन में कॉलेज स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।प्रदर्शनी में विभिन्न विज्ञान विषयों में कुल 53 मॉडल प्रदर्शित किए गए । महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह रोहिला एवं विरेंद्र फोगाट ने वरिष्ठ प्रोफेसर के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया । प्रदर्शनी के कन्वीनर जगबीर सिंह श्योराण ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में 6,भौतिकी में 8, रसायन विज्ञान में 9, जूलोजी में 8, बॉटनी में 8, भूगोल में 9 एंव मनोविज्ञान में 5 मॉडल प्रदर्शित किए गए ।प्रत्येक विषय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमश: 300,200 एवं 100 रू प्रत्येक छात्र को पुरस्कार प्रदान किए गए।प्रत्येक विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम इसी महाविद्यालय में 5-6 फरवरी को आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगी ।परिणामों की विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रैस प्रभारी प्रोफेसर जगवीर सिंह मान ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में विकास व हर्षित की टीम प्रथम तथा प्रवीण व रोहित की टीम द्वितीय रही ।भौतिक में गरिमा व मुक्ता प्रथम,हेमन्त व विनय द्वितीय तथा रोहित व महक की टीम तृतीय रही ।भूगोल में मुकुल व समीर प्रथम,चाँदनी व पिंकी द्वितीय तथा दीक्षू व प्रतीका तृतीय रहे।मनोविज्ञान में सुनीता व नीतिका प्रथम तथा सोनम व उत्तम की टीम दूसरे स्थान पर रही ।जूलॉजी में जतिन व अनन्या प्रथम,गरिमा व आन्या द्वितीय तथा हर्षिता व मोनिका तृतीय रही ।बॉटनी में पूजा व यशमीन प्रथम,कमल व मुस्कान द्वितीय तथा शानू व नीकिता तृतीय रहे।रसायन शास्त्र में उमंग व इशिका प्रथम,दीक्षा व मुस्कान द्वितीय तथा अनु व मुस्कान तृतीय रहे।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ रणधीर सिंह रोहिला ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । प्रदर्शनी के सफल आयोजन में विज्ञान संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापक जगबीर श्योराण, जसमिंदर सिंह, देवेंद्र दलाल, पंकज शर्मा, अनिल सिंघल, प्रवीण यादव, सतीश खरोलिया, धर्मवीर जाखड़, अशोक कुमार, प्रदीप सिलवाल, मनोज कुमार, नसीब सिंह, अनुज कुमार, सुनीता चौहान, पारीशा, सुनीता सांगवान, संगीता, दीपिका, प्रियंका, प्रवेश , ख़ुशबू, ममता, तरूणा, पूजा शेखावत, निधि, संदीप, राहुल बरेटिया, अमरजीत व मोनू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Related Articles

Back to top button